सबसे स्लिम iphone 7 में हेडफाेन नहीं, फिर भी बनेगा एक रिकॉर्ड

iphone 7 का नया फीचर रिवील हो गया है। इसमें एप्पल ने एक ऐसा बदलाव किया है, जो आज तक नहीं हुआ है। हालांकि कंपनी के इस बदलाव की चर्चाएं पहले से हो रही थीं। लेकिन ज्यादातर लोग इसे बदलाव से खुश नहीं दिख रहे थे। पर अब कंपनी ने बदलाव को ऐसे अनूठे तरीके से अपनाया है कि अब अगर आप इस फोन को नहीं खरीदेंगे तो पछताएंगे।
iphone 7 के खास फीचर्स
iphone 7 के अगले हैंडसेट में 3GB रैम, 5.5 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। iphone 7 वाटरप्रूफ होगा। इसमें डुअल लेंस रियर कैमरा भी हो सकता है, जिसकी पिक्चर क्वालिटी डीएसएलआर जैसी होगी।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 7 में 3.5mm के ऑडियो जैक को हटा दिया जाएगा। कंपनी ने यह फैसला फोन को स्लिम बनाने के लिए किया है। लेकिन एप्पल ने अपने कस्टमर्स का ध्यान भी रखा है।
ऑडियो जैक की जगह कंपनी iphone 7 में वॉयरलेस इयरफोन का इस्तेमाल करेगी। एंड्रीयू फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन7 में ऑडियो जैक हटा कर कंपनी हल्के वायरलेस ईयरफोन कनेक्टर ला सकती है। इसके जरिए बिना हेडफोन लगाए बात कर सकते हैं और ऑडियो सुन सकते हैं।
इससे पहले जापानी ब्लॉग माकोटाकारा ने दावा किया था कि iphone 7 को 1mm से भी स्लिम बनाने के लिए एप्पल 3.5mm मोटाई वाले ऑडियो जैक को किसी पतले आडियो जैक से रिप्लेस कर सकती है।