कपिल शर्मा की फीस को लेकर अर्चना पूरन सिंह ने कर दिया खुलासा, सुनकर हैरान हुए अजय देवगन काजोल बोले…

नई दिल्ली: कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है। इस वीडियो में इस वीडियो में कपिल शर्मा काजोल और अजय देवगन के साथ काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में शो की जज अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा की खिंचाई करते हुए उनकी फीस का खुलासा करती हैं, जिसे सुनकर दोनों स्टार्स हैरान हो जाते हैं और बाद में कपिल के मजे भी लेते हैं।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा वह द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड का है, जो जल्द ही देखने को मिलेगा। इस वीडियो में अजय, काजोल ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फिल्म का प्रमोशन करने आए थे। इस दौरान कपिल, अजय एक सवाल करते हुए कहते हैं कि अजय अभिनेता, निर्देशनक, निर्माता हैं , डबिंग करते हैं, साथ ही खुद की कंपनी भी है। हमने नारा सुना था सबका साथ सबका विकास। आपने ने तो खुद के विकास का नारा बना दिया। ये आपने खुद का नारा बनाया है क्या? अपना साथ अपना विकास।
कपिल की फनी बात सुनकर काजोल हंसने लगती हैं। लेकिन तभी अजय देवगन कहते हैं कि ‘तेरे 103 एपिसोड हो गए। तूने किसी को यहां आने दिया, यहीं खा गया न सब। इसी दौरान अजय की बात सुनकर अर्चना भी कपिल की फीस को लेकर कमेंट करते हुए कहती हैं ‘कपिल इतने पैसे लेता है कि हम लोगों के लिए बहुत थोड़ा बचता है। अर्चना की यह बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
अक्षय कुमार और नुपूर सैनन का गाना ‘फिलहाल पार्ट 2’ रिलीज होने को तैयार, सामने आया पोस्ट
शो के दौरान कपिल मजाक करते हुए कई बार अपनी बेटी का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि, ‘एक बच्ची का बाप हूं, घर चलाना होता है।’ इसपर अजय मजाक करते हुए कहते हैं, ‘बच्ची बड़ी होगी तो बहुत मारेगी बड़ी होकर। बोलेगी- मेरे पैदा होते ही मेरे नाम से भीख मांगने लग गया।’ अजय की यह बात सुनकर सब हंसने लग जाते हैं। इसपर कपिल कहते हैं, ‘वो बड़ी होकर कहेगी, पापा मुझे ये सब कर के आपने मुझे पाला है?’