महासागरों के बारे में जानकर हैरान हुए अर्जुन रामपाल

मुंबई: पिछले 5 सालों में ‘रॉय‘, ‘रॉकऑन 2′, ‘कहानी 2′ और ‘डैडी‘ जैसी असफल फिल्मों से घिरे बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल का कहना है कि फिल्म ‘ब्लू प्लैनेट 2 : वन ओशन एंड द डीप‘ के साथ महासागरों के बारे में जानकर वह हैरान हैं। फिल्म ‘ब्लू प्लैनेट 2′ 22 शहरों में 48 पीवीआर स्क्रीन पर 18 मई को रिलीज होगी।
अर्जुन ने ट्वीट कर कहा, “बच्चों के साथ कल ‘ब्लू प्लैनेट देखा। दोस्तों इसे सप्ताहांत में देखने की योजना जरूर बनाएं। महासागर की खूबसूरत तस्वीरें और इसमें रहने वाले जीवजंतु को देखना अनमोल अनुभव है। जरूर-जरूर देखें।” सोनी बीबीसी अर्थ ने फिल्म के लिए भारत में ब्लू कार्पेट कार्यक्रम आयोजित किया।