डिफेंस एक्सपो में सेना के विशेषज्ञों ने पीएम मोदी के लिए बनाया स्पेशल बुलेट प्रूफ चैंबर

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आगामी 5 फरवरी से शुरू हो रहे डिफेन्स एक्सपो के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करना है। उनके साथ गृह मंत्री अमित षाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई अन्य र्केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदष सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहेगें। इन सभी मंत्रियों की सुरक्षा के लिए भारी भरकम बुलेट प्रूफ कन्वेषन सेंटर बनाया गया है जो पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है।
लखनऊ के सेक्टर वृंदावन योजना में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के दौरान सेना के मध्य कमान द्वारा अत्याधुनिक सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को प्रदर्शित किया जायेगा। एक्सपों के दौरान भारतीय सैन्य षौर्य एवं पराक्रम को दर्शाता हुआ सजीव युद्धक प्रदर्षन के साथ-साथ सैन्य संस्कृति की एक झलक भी दर्षकों का मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगा।
डिफेंस एक्सपों का दूसरा कार्यक्रम स्थल गोमती नदी के किनारे, बीरबल साहनी मार्ग होगा जहाॅं भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना एवं तटरक्षक के जवान सजीव साहसिक प्रदर्शन करेगें। भारतीय सेना का सिम्फनी बैंड प्रदर्षन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दौरान आकर्शण का केन्द्र होगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एक समन्वय के साथ दिन-रात जुट हुए हैं। डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन आगामी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें। 6 एवं 7 फरवरी को बिजनेस दिवस होगा। 5 से 7 फरवरी तक प्रवेश पास के आधार पर होगी जबकि 8 एवं 0 फरवरी को आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
डीआरडीओ के सैन्य हथियारों एवं उपकरणों में अर्जुन टैंक, मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, एडवांस कार्बन कम्पोजिट मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, व्हील्ड आम्र्ड प्लेटफार्म, काउन्टर माइन फलेल, मीडियम पावर रडार, रिमोटेडली ऑपरेटेड व्हिकल, एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम, अनएस्प्लोडेड ऑर्डनेन्स हैन्डलिंग रोबोट जबकि भारतीय वायु सेना का एमआई-17, चिनूक, तेजस एवं एएलएच षामिल होगें।