आज ही के दिन इंदिरा गई थीं जेल

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस ने इतिहास का वह पन्ना वापस खोल दिया है, जो कांग्रेस के लिए बदनुमा दाग है। आज यानी 19 दिसंबर के दिन इंदिरा गांधी को जेल भेजा गया था। इंदिरा पर संसदीय विशेषाधिकार हनन का आरोप लगा था। उन्हें 19 दिसंबर 1978 को संसद की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था।
तत्कालीन मोरारजी देसाई सरकार ने उन्हें संसद सत्र जारी रहने तक जेल भेज दिया था। इंदिरा संसद भवन में गिरफ्तारी के आदेश मिलने तक टिकी रहीं। आखिरकार रात के आठ बजकर 47 मिनट पर उन्हें स्पीकर के दस्तखत वाला अरेस्ट ऑर्डर दिया गया।
गिरफ्तारी के बाद इंदिरा संसद के उसी दरवाजे से निकली, जिससे बतौर प्रधानमंत्री दाखिल हुआ करती थीं। इंदिरा को तिहाड़ जेल के वार्ड नंबर 19 में रखा गया था। वह हफ्ते भर तक जेल में बंद थीं। यहां सोनिया गांधी उनके लिए खाना लेकर आती थीं। लेकिन अब हालात इसके उलट हो सकते हैं। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और उनके बेटे राहुल गांधी का नंबर आ सकता है। हालांकि इंदिरा इससे एक साल पहले भी गिरफ्तार हो चुकी थीं लेकिन तब तकनीकी कारणों से उन्हें रिहा कर दिया गया था।
सोनिया और राहुल नेशनल हेराल्ड केस में फंसे हैं। उन पर आरोप है कि गलत तरीके से नेशनल हेराल्ड को यंग इंडिया नाम की कंपनी बेच दिया गया। यंग इंडिया का मालिकाना हक राहुल और सोनिया के पास है। इस मामले में आज सोनिया-राहुल पटियाला कोर्ट में पेश होंगे। यहां पेश होने के बाद वह बेल बॉन्ड भर सकते हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने तय किया है कि वे जमानत नहीं लेंगे और जेल जाएंगे।