अरविन्द केजरीवाल ने सीएम शपथ समारोह में पीएम मोदी को आने का दिया न्योता

नई दिल्ली:दिल्ली में अपनी प्रचंड जीत हासिल करने वाली आप पार्टी के विधायक और होने वाले मुख्यमंत्री ने अपने शपथ समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी को आने का न्योता दिया है। अरविन्द केजरीवाल अपने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिल्ली के लोगों के बीच रामलीला मैदान में लेंगे।
अरविन्द केजरीवाल अपनी इस शपथ समारोह में किसी भी राज्य के सीएम को नहीं बुला रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे इस समारोह में दिल्ली के लोग ही वीआईपी गेस्ट होंगे। हालांकि इससे पहले गोपाल राय ने एक बयान में कहा था कि आम आदमी पार्टी इस समारोह के लिए किसी बाहरी मुख्यमंत्री को न्योता नहीं देगी।
Delhi CM-designate Arvind Kejriwal has invited Prime Minister Narendra Modi to attend his swearing-in ceremony on 16th February. (file pic) pic.twitter.com/0M2DhlX5Re
— ANI (@ANI) February 14, 2020
अरविन्द केजरीवाल ने इसमें बाहर के किसी मंत्री या दूसरे दलों के नेताओं समेत बाहर के किसी मेहमान को नहीं बुलाया है। केजरीवाल के द्वारा ही पूरी दिल्ली की मेजबानी का स्वागत केजरीवाल स्वयं करेंगे। इस समारोह में सत्ता पक्ष के 62 विधायकों के साथ विपक्ष भाजपा के आठ विधायकों को भी न्योता दिया जाए।
दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि रामलीला मैदान में दिल्ली के लोग ही वीआईपी गेस्ट होंगे।