पिच की आलोचना करने वालों को अश्विन का जवाब, कहा- ‘इन नियमों को कौन बनाता है’

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दो दिन में ही खत्म होने के बाद पिच की आलोचना करने वालों को अश्विन ने करारा जवाब दिया है। इसके अलावा अश्विन ने आलोचना करने वाले लोगों से सवाल किया है कि अच्छी पिच की परिभाषा क्या है यह समझाएं।
पिच की आलोचना करने वालों को अश्विन का जवाब
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने पिच की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। अश्विन ने कहा, “मैच के बाद कई लोगों ने मुझसे मैसेज कर कहा कि यह केवल दो दिन में ही समाप्त हो गया। मैं उन लोगों से सवाल करना चाहता हूं कि गुलाबी गेंद से खेले गए उन सभी तीन टेस्ट मैचों के बारे में वे क्या कहेंगे जो भारत ने खेले और उन सभी का परिणाम केवल तीन दिन के भीतर ही आ गया।
अश्विन ने कहा कि ऐसे लोग केवल पिच को लेकर अपनी राय व्यक्त कर देते हैं। इन लोगों ने गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच नहीं खेले हैं इसलिए इन्हें ऐसे टेस्ट मैच का अंदाजा नहीं है। अश्विन ने कहा, “मेरी पूरी नाराजगी इस बात को लेकर है कि जो लोग पिच की आलोचना कर रहे हैं ऐसे लोग उस समय पिच को लेकर चुप रहते हैं जब हम मैच हारते हैं।
🗣️ 🗣️ "We have never complained about the pitch in the past."#TeamIndia's ace spinner @ashwinravi99 sets the record straight.@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/K2V4OvBQDn
— BCCI (@BCCI) February 27, 2021
‘इन नियमों को कौन बनाता है’
स्पिनर अश्विन ने कहा कि किसी भी मैच में गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी कर मैच को जीतना चाहते हैं जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ना होता है। इसको लेकर कोई सवाल नहीं है। बेहतर पिच कैसे बनाई जाती है इसे कौन परिभाषित कर सकता है। मैच के पहले दिन गेंद स्विंग करे उसके बाद बेहतर बल्लेबाजी हो और अंतिम दो दिनो में गेंद स्पिन करे। इन नियमों को कौन बनाता है, हमें इन सबसे ऊपर उठना होगा।
‘विदेशी दौरे पर हमने कुछ नहीं कहा’
आर अश्विन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऐसी पिचों से कोई परेशानी है। वे बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो मैदान के बाहर बैठकर चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी पिच की आलोचना करें। हमने अपने किसी भी विदेशी दौरे में पिच को लेकर कभी कुछ नहीं कहा। अश्विन ने पिच की आलोचना करने वालों से सवाल करते हुए कहा, “आप पिच को लेकर बार-बार हमसे ही क्यों सवाल करते हैं। क्या ऐसा कभी हुआ है कि हम किसी देश के दौरे पर गए हों और वहां पिच को लेकर ऐसे सवाल खड़े किए गए हों।
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: रोहित शर्मा ने मारी लंबी छलांग, अश्विन टॉप-3 में शामिल