एशियाई खेल (निशानेबाजी) : 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन के फाइनल में संजीव

जकार्ता| भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने अपनी लय को बनाए रखते हुए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। संजीव ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में सातवां स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
भारत के एक अन्य निशानेबाज अखिल शिरोन आगे नहीं बढ़ पाए और उन्हें क्वालिफिकेशन में 11वां स्थान हासिल हुआ। संजीव ने 1160 अंक हासिल करते हुए सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।