आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री करेंगे राष्ट्र को संबोधित


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।”
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी कई बार राष्ट्र को सम्बोधित कर चुके है. पीएम इससे पहले भी इसी तरह अपने सम्बोधन के माध्यम से लोगों का हौसला बढ़ाते रहे है. आज के संबोधन में पीएम एक बार फिर से देशवासियों को कोरोना को लेकर कई अहम जानकारी दे सकते है.
शाम 6 बजे पीएम के संबोधन में देश में चल रही अन्य समस्याओं पर भी बात हो सकती है. पीएम अपने इस संबोधन में और क्या कुछ कहेंगे, इस पर लगातार चर्चा हो रही है. लोगो को उम्मीद है कि पीएम रोजगार से लेकर आर्थिक संकट जैसे जरूरी पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।
ये भी पढ़ें- विदेश नीति पर फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट की मांग कर रहे है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प