एयू बैंक ने डिजिटल बैंकिंग का नया रूप लॉन्च किया
एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक (एयू बैंक) ने बुधवार को नया मोबाइल बैंकिंग ऐप और नेटबैंकिंग पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है

नई दिल्ली: एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक (एयू बैंक) ने बुधवार को नया मोबाइल बैंकिंग ऐप और नेट बैंकिंग पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है जिसका लक्ष्य ग्राहकों को बेहतरीन और पूर्ण डिजिटल अनुभव प्रदान करना है।एयू बैंक ने डिजिटल बैंकिंग का नया रूप लॉन्च किया
नये प्लेटफॉर्म में 100 से ज्यादा सेवाएं मिलेंगी, जिससे नियमित बैंकिंग की जरूरतें पूरी होने के साथ-साथ ग्राहकों को रोजमर्रा की जीवनशैली से जुड़े कामों में सुविधा भी मिलेगी। इससे टिकटों की बुकिंग, बिल और कर भुगतान, शॉपिंग पेशकश समेत कई अन्य सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं। एयू मोबाइल ऐप प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। एयू बैंक नेटबैंकिंग पोर्टल डेस्कटॉप और मोबाइल ब्राउजर्स पर उपलब्ध है।
डिजिटल समाधानों से सशक्त
यह प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों को डिजिटल समाधानों से सशक्त बनाने के लिए विकसित किए गए हैं । यह फिजिकल ब्रांचेज और आउटलेट्स पर सेवाओं का लाभ उठाने से बेहतर सुविधाजनक विकल्प है। इनका सरल और सहज यूजर इंटरफेस इस तरह डिजाइन किया है, ताकि शहरी और तकनीक प्रेमी ग्राहकों के अलावा अन्य लोगों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, “सब जगह डिजिटल बैंकिंग का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब यह बैंकिंग करने का वैकल्पिक तरीका नहीं रह गया है।हमें एयू नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का नया अवतार प्रस्तुत कर खुशी हो रही है। इसमें सहजता, सुरक्षा और सुविधा का संगम है, जो हमारे ग्राहकों की बैंकिंग और लाइफस्टाइल संबंधी हर जरूरत को पूरा करेगा।“
यह भी पढ़े:सुप्रतिम भट्टाचार्जी को ‘यूनिसेफ फोटो ऑफ द ईयर’ पुरस्कार