फिल्म ‘अक्टूबर’ देख रो पड़ी बरखा दत्त, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ को रिलीज़ हुए आज 9 दिन हो गए। जिसके बाद से फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ 56 लाख रुपए हो चुका है। वरुण धवन और बनिता संधू की इस फिल्म का निर्देशक कई सुपरहिट फिल्मे दे चुके सुजीत सरकार ने दिया था। फिल्म को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वरुण धवन ने इस बार एक अलग तरह का किरदार निभाया है। इसमें वह पहले से ज्यादा रोमांटिक और सीरियस नज़र आ रहे हैं।
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को देखने के लिए हर कोई सिनेमाघर की तरफ रुख कर रहा है। वहीं इसी भीड़ में एक और मशहूर शख्स शामिल है वो है पत्रकार बरखा दत्त। हाल ही में वह भी इस फिल्म को देखने को लिए पहुंची जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म और किरदारों की जमकर तारीफ की।
Cried bucket loads @Varun_dvn – you really shone in #October as @ShoojitSircar broke our hearts with the saddest film I've seen in years and yet managed to detail every little comma and pause of Delhi's unique Grammar
— barkha dutt (@BDUTT) April 18, 2018
ट्विटर पर तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा कि- फिल्म देखने के बाद वह बाल्टियां भर भर कर रोई है। वाकई तुमने इस कमाल कर दिया। तुम्हारा किरदार वाकई तारीफ के काबिल है। शूजीत सरकार ने हमारा दिल तोड़ दिया क्योंकि पिछले कई सालों में यह पहली इतनी सैड फिल्म है। बावजूद इसके उन्होंने दिल्ली की यूनिक ग्रामर से हर कॉमा और पॉज का पूरा ध्यान रखा है।
Sorry to make you cry @BDUTT but visiting old wounds only make you stronger. Glad you saw our film #October ? https://t.co/7YQYpVQUHc
— VarunDhawan (@Varun_dvn) April 18, 2018
बरखा के इस ट्वीट को वरुण ने रिस्पांस भी दिया है। साथ ही उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा है कि तुम्हें रुलाने के लिए माफी चाहता हूं बरखा लेकिन पुराने जख्मों को ताजा करना सिर्फ तुम्हें मजबूत बनाएगा। बहुत खुशी हुई कि तुमने हमारी फिल्म देखी।