Bahubali फेम एक्टर Prabhas की मेगा बजट फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान
फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी होम्बल फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। यह फिल्म अप्रैल में रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आएंगी।

नई दिल्ली: बाहुबली (Bahubali ) फेम एक्टर प्रभास की अपमिंग मेगा बजट फिल्म ‘सलारा’ की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी होम्बल फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। यह फिल्म 14 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। इस पिक्चर में अभिनेता प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आएंगी।
????????? Worldwide #Salaar On ????? ??, ???? ?
We can't wait to celebrate with you all ?#Salaar14Apr22#Prabhas @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @shrutihaasan @BasrurRavi @bhuvangowda84 pic.twitter.com/BmWzzbOy1s
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) February 28, 2021
फिल्म के रिलीज डेट शेयर की खुशी
इन दोनों की एक साथ में यह पहली फिल्म है। पिक्चर ‘सालार’ के पोस्टर के साथ रिलीज डेट का जानकारी देते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा- ‘आप सभी के साथ ‘सालार’ पिक्चर की रिलीज डेट शेयर करते हुए खुशी हो रही है। 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघर में इसे आप देख सकते हैं।’ ‘सालार’ में प्रभास के अपोजिट श्रुति हसन लीड रोल में हैं। श्रुति हासन के 35वें जन्मदिन पर इस बात का ऐलान किया गया था।
यह भी पढ़े: Golden Globes Awards 2021: The Crown और Schitt’s Creek ने जीते कई अवॉर्ड्स, देखिये पूरी लिस्ट
प्रभास ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, “जन्मदिन मुबारक श्रुति, ‘सालार’ में तुम्हारे साथ काम करने का इंतजार।” पिक्चर ‘सालार’ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी फिल्म की रिलीज डेट को ट्विटर पर शेयर किया। प्रशांत ने ट्वीट किया- ‘सालार’ वर्ल्डवाइड 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। हम लोग आप लोगों के साथ इसे सेलिब्रेट करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
यह भी पढ़े: नागिन सी कमरिया लहराती दिखीं Nora Fatehi, वीडियो देख हो जाएंगे दंग