फतेहपुर में पेड़ से टकराई बांदा डिपो बस, मची चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में मंगलवार को तेज रफ्तार जनरथ बस से भिड़ंत बचाने के चक्कर में बांदा डीपो बस पेड़ से टकरा गई। बस खंती में पलटने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया। घटना में बस सवार चार लोग घायल हुए हैं।जानकारी के अनुसार जनरथ बस बांदा टांडा रोड जोनिहा गैस एजेंसी के आगे तेज रफ्तार से कानपुर की ओर जा रही थी। बांदा डिपो कानपुर की तरफ से बांदा की ओर जा रही थी। जनरथ बस की तेज रफ्तार देख बांदा डिपो के चालक ने हादसा बचाने के चक्कर में स्टेयरिंग काट दी। बस खंती के किनारे एक बबूल के पेड़ से जा टकराई। गनीमत यह रही कि बस खंती में नहीं पलटी।