बैंक ऑफ बड़ौदा अब सोशल मीडिया पर, शुरू किया ट्विटर हैंडल

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक आफ बड़ौदा ने अपनी छवि सुधारने के लिये सोशल मीडिया के क्षेत्र में प्रवेश किया है। बैंक ने अपना फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल शुरू किया है। बैंक की दिल्ली स्थित एक शाखा से 6,100 करोड़ रुपए की राशि बाहर भेजे जाने का कथित घोटाला सामने आने के बाद उसकी छवि खासी प्रभावित हुई थी।
ये भी पढ़ें – बस एक मिस्ड कॉल बता देगी आपके बैंक एकाउंट का बैलेंस
बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा की दिल्ली स्थित एक शाखा से कथित तौर पर हांगकांग को 6,172 करोड़ रुपए भेजे गये। यह भुगतान ऐसे आयात के लिये दिखाया गया जो कि हुआ ही नहीं। इसमें काजू, चावल और दालों का आयात बताया गया। यह घोटाला अक्तूबर 2015 में सामने आया था।
बहरहाल, अब बैंक ऑफ बड़ौदा फेसबुक और ट्विटर पर हमेशा उपलब्ध रहेगा। आने वाले दिनों में बैंक अपनी इस उपस्थिति को दूसरे सोशल माध्यमों में भी बढ़ायेगा।