मैच फिक्सिंग में दोषी खिलाड़ी की हत्या

सन साल्वाडोर। मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद आजीवन प्रतिबंध झेल रहे सल्वाडोर के फुटबाल खिलाड़ी अलफ्रेडो पाचेको की पश्चिमोत्तर प्रांत सांता अना में गोली मार कर हत्या कर दी गई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक अटॉर्नी जनरल कार्यालय का कहना है कि रविवार को पाचेको से बात कर रहे दो लोग गाोलीबारी में घायल भी हुए हैं।
कार्यालय का कहना है कि जांचकर्ताओं ने सुबह 3:30 बजे गोलीबारी का जवाब दिया।
पाचेको उन 15 खिलाड़ियो में शामिल थे जिन्हें 2013 में चार मैचों में फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।
पाचेको सल्वाडोर के फुटबोलिस्टास एसोसिआडोस सानटानेकोस (एफएएस), अगुइला और इसिडरो मेटापन क्लबों का हिस्सा रहे। साथ ही वह न्यूयॉर्क के क्लब रेड बुल्स के साथ भी खेले।
पाचेको ने 2002 में केंद्रीय अमेरिका एवं कैरेबियन खेलों में अल साल्वाडोर से खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था।