IIT कानपुर के पूर्व स्टूडेंट को बराक ओबामा करेंगे सम्मानित

कानपुर। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा IIT कानपुर के पूर्व छात्र और हावर्ड के प्रोफेसर डा. राकेश. के. जैन को अमेरिका के शीर्ष विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। व्हाइट हॉउस के मुताबिक विज्ञानं एवम् तकनीकी के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देने व प्रभावशाली नेतृत्व के लिए भारतीय मूल के 65 वर्षीय डॉक्टर राकेश को नेशनल मेडल ऑफ साइंस से नवाजा जायेगा।
उनको यह शीर्ष अमेरिकी विज्ञानं पुरस्कार अगले साल की शुरुआत में व्हाइट हॉउस में आयोजित एक समारोह में दिया जायेगा। वाशिंगटन न्यू एजेंसी से जारी न्यूज़ के अनुसार हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में ट्यूमर बायोलॉजी के प्रोफेसर डा. राकेश के साथ आठ अन्य लोगों को भी नेशनल मेडल आफ साइंस पुरस्कार दिया जायेगा। डॉक्टर राकेश 1972 में IIT कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं।