BCCI ने विजय हजारे ट्रॉफी की तारीखों का किया ऐलान, इस दिन से होगा आयोजन

स्पोर्ट्स डेस्क: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) घरेलू वनडे टूर्नामेंट के लिए तैयार है। BCCI ने विजय हजारे के आयोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने इसके 20 फरवरी से आयोजित किए जाने की घोषणा की है।
बता दें कि घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से शुरू होगी और सभी टीमों को अपने सम्बन्धित स्थलों पर 13 फरवरी तक पहुंचने के लिए कहा गया है जिससे उनका 6 दिन का क्वारंटीन शुरू हो सके। BCCI ने राज्य संघों को पत्र लिखकर बताया है कि विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से शुरू हो रही है। विजय हजारे के लीग मैच 20 फरवरी से एक मार्च तक होंगे।
नॉकआउट मुकाबले 8 मार्च से शुरू होंगे लेकिन इससे पहले टेस्टिंग का एक और दौर होगा। वहीं सेमीफाइनल 11 मार्च को होंगे और फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं पाया है कि नॉकआउट मुकाबले कहां खेले जाएंगे। BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए छह स्थल तैयार किए हैं जिसमें सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और तमिलनाडु में एक स्थल शामिल है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के सामने विशाल स्कोर, गेंदबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन