बीसीसीआई कर सकता है बदलाव, आने वाले वर्ल्ड कप में कौन होगा कप्तान

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. टीम की इस हार के बाद से इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या टीम कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अत्यधिक निर्भर हैं. टूर्नामेंट में टीम का स्कोरकार्ड इस बात की पुष्टि करता है. भारतीय क्रिकट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के हार के बाद समीक्षा बैठक बुलाई है और वह इसमें दोनों खिलाड़ियों में कप्तानी के विभाजन पर भी चर्चा कर सकती है. इस बारे में BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि आगामी सीरीज से पहले बोर्ड इस पर चर्चा करेगा कि क्या रोहित को वनडे टीम का कप्तान बनाया जाए और कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी जारी रखें. गायब लड़की का शव बरामद, हत्या की आशंका
अधिकारी ले सकते है रोहित के लिए ले बड़ा फैसला
‘रोहित के लिए 50 ओवर के प्रारूप में कप्तानी की बागडोर संभालने का यह सही समय होगा. वर्तमान कप्तान एवं प्रबंधन को अपार समर्थन प्राप्त है. अगले वर्ल्डकप के लिए योजना बनाने का यह सही समय है और इसके लिए मौजूदा विचारों एवं योजनाओं को नए सिरे से देखने की जरूरत है. हम सभी जानते हैं कि कुछ क्षेत्रों को एक नए दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है. रोहित कप्तानी के लिए सही विकल्प होंगे.’ हालांकि अधिकारी के अनुसार, वर्ल्डकप के बाद सबसे बड़ा मुद्दा कोहली और रोहित के बीच आई दरार से जुड़ी अफवाहों का है.
"Disappointed, but have to be proud of the way we played" – @imVkohli #TeamIndia #CWC19 #INDvNZ pic.twitter.com/DXgc4nCDWY
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
अधिकारी ने कहा, ‘आप जानते हैं कि विनोद रॉय (CoA प्रमुख) पहले ही उल्लेख कर चुके हैं कि एक बैठक होगी जिसमें टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के दौरान इन अफवाहों की तह तक जाना जरूरी है.’ जबकि रॉय ने दावा किया है कि बैठक के दौरान टीम के प्रदर्शन होगी की समीक्षा होगी. वहीं, कई अन्य मुद्दे भी है जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रशासकों की समिति (CoA) की मौजूदगी में कोच रवि शास्त्री, कोहली और मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद के बीच होने वाली बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.