मुंबई। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जानें जाने वाले मशहूर एक्टर आमिर खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर ट्वीट के जरिए एक बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ें : #HBD दीपिका और कैटरीना ही नहीं इस खान की वाइफ को भी डेट कर चुके हैं रणबीर
दरअसल, आमिर ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें दिख रहा है कि वह किस तरह फिल्म ‘दंगल’ के गंभीर और सिद्धांतवादी महावीर फोगट से ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के शक्ति कुमार बन गए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मेरी मुश्किल भूमिकाओं में से एक।”
वीडियो गायिका-अभिनेत्री मोनाली ठाकुर के साथ शुरू होता है, जिसमें वह कहती हैं उन्हें फिल्म में आमिर का लुक पसंद आया। मोनाली फिल्म में भूमिका निभा रही हैं।
One of my toughest roles! https://t.co/3ZysCZHz1w
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 28, 2017
फिल्म में इंसिया की भूमिका निभा रहीं जायरा वसीम ने आमिर के किरदार पर टिप्पणी की, ‘अजीब जूते और जींस’। उनके सह-कलाकार महर विज ने कहा कि अजीब दाढ़ी है।
इसी वीडियो में उनकी हेयर डिजाइनर एवन कांट्रैक्टर ने दावा किया कि आमिर का यह अंदाज लोगों को हंसा देगा और रुला भी देगा। इस तरह की भूमिका उन्होंने पहले कभी नहीं निभाई। यह बेहद जिंदादिल किरदार है।
आमिर के किरदार के बारे में निर्माता और उनकी पत्नी किरण राव ने कहा, “वह संगीत निर्देशक हैं, जिनका वक्त खराब चल रहा है। इस तरह का किरदार रोजाना नहीं लिखे जाते।” आमिर ने कहा, “मुझे बड़ा मजा आया क्योंकि पागल किस्म का किरदार है।” ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।