शो शुरू होने से पहले, सलमान खान ने दिखाया माधुरी को ‘बिग बॉस’ का घर

मुंबई: बिग बॉस 13 की शुरुआत में अब बस चंद घंटो की इंतजार बाकी रह गया है। 29 सितम्बर को शो का ग्रेंड प्रीमियर रखा गया है। शुरू होने से पहले सलमान ‘डांस डीवाने 2’ से भी जुड़ेंगे। इस बीच ‘बिग बॉस’ का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान माधुरी दीक्षित को ‘बिग बॉस’ का घर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
कलर्स चैनल के ऑफीशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में सलमान खाऩ और माधुरी दीक्षित घर में मौजूद दिख रहे हैं। सलमान खान इस वीडियो में घर का पॉलीटिकल कैपिटल किचन दिखा रहे हैं। इस टूर के लिए सलमान खान ने ब्लैक शर्ट और ब्लैक जींस के साथ रॉयल ब्लू ब्लैज़र पहना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित ने लेमन कलर की साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउस पहना हुआ है। आपको बता दें कि चैनल द्वारा अब तक कई नामों के खुलासे किए जा चुके हैं।
इसके बाद इन दोनों ने ‘देखा है पहली बार’ और ‘आज की पार्टी मेरी तरफ से’ गाने पर डांस किया । इस वीडियो को कलर्स ने ट्विटर पर साझा किया है। वीडियो को साझा करते हुए लिखा है- ‘जब सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने किया बिग बॉस के घर का विजिट, हर कॉर्नर में लगाया डांस वाला ट्विस्ट।’ इस शो के पिछले दो सीज़न से घर में कॉमनर्स को भी मौका दिया जाता था लेकिन इस साल शो की टीआरपी को मद्देनज़र रखते हुए केवल सेलेब्स को ही घर में एंट्री दी जा रही है। कल रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर बिग बॉस 13 का ग्रेंड प्रीमियर होने वाला है।