बेंगलुरु: गत चैम्पियन बेंगलुरू फुटबाल क्लब ने रविवार को यहां हीरो इंडियन सुपर लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में एटीके पर 1-0 से जीत दर्ज की।देशोर्न ब्राउन ने 31वें मिनट में बेंगलुरु एफसी के लिये गोल किया। वहीं एटीके की टीम बराबरी के गोल के लिये प्रयासरत रही लेकिन गोल नहीं कर सकी। अब दूसरे चरण का मुकाबला अगले रविवार को कोलकाता में खेला जायेगा।