सूर्य कुमार का टीम में चयन न होने पर भड़के भज्जी, चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्य कुमार यादव को टीम में ना चुने जाने को लेकर हरभजन सिंह ने नराजगी जाहिर की है।

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्य कुमार यादव को टीम में ना चुने जाने को लेकर हरभजन सिंह ने नराजगी जाहिर की है। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है।
एक बार फिर भज्जी ने साधा निशाना
Class inn yet again @surya_14kumar hope selectors are watching him play?.. well played @mipaltan @IPL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 28, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के बाद हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर एक बार फिर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। ट्विट में हरभजन ने लिखा कि अब भी सूर्यकुमार का क्लास नजर आ रहा है। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता इनको खेलते हुए देख रहे होंगे।
इससे पहले भी उठाए थे सवाल
सूर्य कुमार यादव इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सूर्य कुमार के बेहतरीन फॉर्म को लेकर माना जा रहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना जा सकता है। लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। जिसको लेकर हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं से सवाल किया था।
Don’t know what else @surya_14kumar needs to do get picked in the team india.. he has been performing every ipl and Ranji season..different people different rules I guess @BCCI I request all the selectors to see his records
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2020
हरभजन ने टीम चयन के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि मुझे नहीं पता टीम में चुने जाने के लिए अब और क्या करना चाहिए सूर्यकुमार को। उन्होंने आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया इससे पहले रणजी में भी अच्छा खेल दिखाया था। अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग नियम चलते हैं क्या।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: केकेआर प्लेऑफ तो चेन्नई सम्मान के लिए उतरेगी मैदान में