सलमान खान का डांस देखकर नही रोक पायी भारती सिंह, दौड़ कर आईं और यूं किया डांस देखें वीडियो

नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कुछ इन दिनों कोरोनावायरस के कारण अपने फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखे है,ऐसे में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के पुराने वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है,जिसमें सलमान खान अपने हिट सॉन्ग ‘प्रेम रतन धन पायो’पर डांस कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह की एंट्री होती है और वो सभी को हैरत में डाल देती हैं.सलमान खान के डांस शुरू करने के तुरंत बाद भारती सिंह दौड़ कर आती हैं और सलमान के साथ डांस करने लग जाती हैं. अब तक आपने भारती सिंह को कॉमेडी करते ही देखा होगा, लेकिन इस वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी अच्छी डांसर भी हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि परफॉर्मेंस के बीच में ही वो कॉमेडी करने लग जाती हैं और ये देख सलमान खान भी हंस पड़ते हैं.
सलमान खान के इस वीडियो फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यूं तो फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टल गई है. इसके साथ ही खबर आ रही है कि राधे फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है.