फिल्म ‘अनडू’ की तैयारी में जुटे भुवन अरोड़ा

मुंबई: ‘शुद्ध देशी रोमांस’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके भुवन अरोड़ा आगामी फिल्म ‘अनडू’ में नजर आने को तैयार हैं।
भुवन ने कहा, “फिल्म की कहानी यथार्थवादी है। कई बार हम गलतियां करते हैं और भूल जाते हैं कि हम उन्हें अनडू नहीं कर सकते और हमारे पास मशीन की तरह गलतियां मिटाने का कोई विकल्प नहीं होता।”
अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, “मैं एक आईटी विशेषज्ञ की भूमिका में हूं, जो एक विदेशी के साथ वन नाइट स्टैंड का आनंद लेता है और तभी कुछ अप्रत्याशित होता है, जिसे वह उलट नहीं सकता।”
विशाख मेटिकॉट द्वारा निर्देशित फिल्म के अलावा, भुवन आगामी वेब श्रृंखला ‘सिंगल सिटी गर्ल्स’ में नजर आएंगे।