शूटिंग के लिए ग्लासगो पहुंचे बिग बी, सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में फिल्म ‘बदला’ की शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में वहां प्रवासी भारतीयों को देखना उनके लिए सुखद आश्चर्य रहा, जिनमें कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी लेनी चाहा।
अमिताभ ने इस अनुभव के बारे में ब्लॉग में लिखा, “सभी भ्रम और अनिश्चितता के साथ ‘बदला’ की पहले दिन की शूटिंग आज शुरू हुई..ग्लासगो के इस शहर की सड़कों पर .. बादल, बूंदाबांदी, फिर धूप.. शनिवार को सड़कों और क्लबों में युवाओं की भीड़ है और मैं सेल्फी मांगने वालों से बेफिक्री और सहमति के साथ बात कर रहा हूं।”
T 2838 – Whoooaahhh !! 9.5 hrs on the road from London to Glasgow .. starting shoot for 'BADLA' … pehle din hi badla le liya unit ne ! ?????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 15, 2018
उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि उन्हें वहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मिल जाएंगे। यह उनके लिए बहुत सुखद आश्चर्य है। फिल्म ‘बदला’ का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। इसमें फिल्म ‘पिंक’ में अमिताभ के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू भी हैं।