बड़ी खबर: बीजेपी नेता ने बलिया में SDM, CO के सामने की युवक की हत्या, हुआ फरार

बलिया: न पुलिस का खौफ, न कानून का डर उत्तर प्रदेश में अपराधियों के मन में यही दिख रहा है। यूपी के बलिया में बीजीपी धीरेंद्र सिंह ने SDM और CO के सामने युवक की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों से बेखौफ धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बता दें कि मामला बलिया के रेवती थाने के दुर्जनपुर का है। इस घटना की पूरी वीडियो सामने आयी है। धीरेन्द्र सिंह ने लोगों की मौजूदगी में इस घटना का अंजाम दिया है और मौके से भाग निकला है।
उत्तर प्रदेश में कानून का इकबाल ताक पर है
वर्दी का खौफ ठेंगे पर और ठेंगा तमंचे की ट्रिगर परबलिया में कोटा वितरण में हंगामा हुआ और BJP MLA सुरेंद्र सिंह के भाई धीरेंद्र सिंह ने SDM, DSP की मौजूदगी में जयप्रकाश उर्फ गामा पाल की गोली मारकर हत्या कर दी।और तमाम सिधारधारी सुन्न रहे pic.twitter.com/XDpugUWXBK
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) October 15, 2020
लोग बता रहे हैं कि पहले बलिया में कोटा वितरण में हंगामा हुआ और BJP MLA सुरेंद्र सिंह के भाई धीरेंद्र सिंह ने SDM, DSP की मौजूदगी में जयप्रकाश उर्फ गामा पाल की गोली मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें : कॉमेडी फिल्म ‘अंगूर’ के रीमेक में नज़र आयेंगे एक्टर रणवीर सिंह और जैकलीन