#2016 में मिलेगा 2015 के सबसे बड़े सवाल का जवाब

नई दिल्ली। साल 2016 में लोगों को उस सवाल के जवाब का इंतज़ार रहेगा जो 2015 में पूछा गया था. सवाल था…. आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? एसएस राजमौली की ‘बाहुबली’ की रिलीज के साथ ही मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े सवाल का जवाब मिलेगा।
आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?
2015 में रिलीज हुई बाहुबली सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म का किरदार कटप्पा भी जबरदस्त हिट हुआ। लेकिन फिल्म का जिस प्रकार से अंत हुआ उससे लोगों में जिज्ञासा जागी और वह थी बाहुबली के अंत की। फिल्म में जिस तरह से उसका अंत हुआ उसको देखने के बाद हर दर्शक ने कम से कम एक बार यह सवाल जरूर पूछा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?
साल का सबसे बड़ा सवाल क्यों ?
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? मनोरंजन की दुनिया का इसे सबसे बड़ा सवाल इसलिए माना जाएगा क्योंकि यह सवाल देश की सबसे महंगी फिल्म से जुड़ा हुआ है। जिसे सबसे अधिक देखा गया है, दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक हर उस दर्शक ने इस सवाल को पूछा जिसने ये फिल्म देखी कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? यह सवाल सोशल मीडिया में वायरल हुआ,लोगों ने इस पर जोक्स बनाए। फिल्म का यह चरित्र फिल्म के नायक बाहुबली के बराबर चर्चा का केंद्र बना। सबसे खास बात यही है कि इसी सवाल का जवाब पाने के लिए लोगों को एस एस राजामौली के निर्देशन में बन रही बाहुबली के दूसरे भाग का इंतजार है।
2016 में मिलेगा जवाब… आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?
साल 2015 में साउथ सिनेमा की फिल्म बाहुबली ने ईद के मौके पर अचानक रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की और दक्षिण भारत में सलमान खान की बजरंगी भाईजान का खेल बिगाड़ दिया था। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी रिकार्ड बनाते हुए 100 करोड़ की कमाई की थी। अब हर सिनेमाप्रेमी को बाहुबली 2 का इंतजार है,और इस सवाल के जवाब को जानने की जिज्ञासा ने ही बाहुबली 2 को रिलीज से पहले ही जबरदस्त हिट होने की गारंटी बना दिया है। फिल्म निर्देशक एस एस राजमौली ने 2015 में ही इसके दूसरे भाग को 2016 में रिलीज करने की बात मीडिया को बता दी थी इसलिए साल 2016 में तमाम फिल्म प्रेमियों का बाहुबली 2 का इंतजार है और यह देखने वाली बात होगी की 2016 के किस महीने में बाहुबली 2 रिलीज होगी । तो स्वागत करिए नए साल 2016 का धूमधाम से, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिर से दिखेगा बाहुबली 2 का दम, आपके सभी सवालों के जवाब के साथ।