अयोध्या ( Ayodhya ) में कोरोना वैक्सीनेशन में बड़ी धांधली
कोरोना महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है और अब कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) की अच्छी खबर ने सबको राहत की सांस दी है।

अयोध्या: कोरोना महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है और अब कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) की अच्छी खबर ने सबको राहत की सांस दी है जी हाँ 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लेकिन इस बीच अयोध्या (Ayodhya) से एक बड़ी खबर सामने आयी है।
आपको बतादें कि अयोध्या में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मामला वैक्सीनेशन से जुड़ा हुआ है, दरहसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई लाभार्थियों की लिस्ट में मृत नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर्स का नाम भी शामिल है। बता दें कि 16 जनवरी से प्रदेश के 852 सेंटरों पर Covid-19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा।
ऐसे में जब यह लापरवाही का मामला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ( Minister of Health and Family Welfare ) जय प्रताप सिंह के सामने आया तो उन्होंने इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी के करीबी अरविंद कुमार ने लिया VRS, सरकार में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी