नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 11’ की जब से शुरुआत हुई है तब से हमेशा ही शो चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में कई बार घर में हंगामा या हिंसा के चलते लोगों को शो से बाहर कर दिया जता है तो वहीँ, हर हफ्ते कम वोट मिलने की वजह लोगों को शो से बाहर कर दिया जता है। लेकिन, इस बार खुद घर के होस्ट सलमान खान ने ने बड़ा फैसला लेते हुए घर से किसी को बेघर कर दिया है।
यह भी पढ़ें, Bigg Boss 11: घर से बेघर हुई सपना चौधरी, बाहर आते ही किए कई बड़े खुलासे
बता दें, सलमान खान ने खुद फैसला लेकर एक विज्ञापन को बिग बॉस से बाहर निकाल दिया है। यह विज्ञापन कुछ और नहीं बल्कि एक्ट्रेस बिपाशा बासु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर का है। दोनों ही घर में कंडोम का विज्ञापन करते हुए नजर आये थे।
दरअसल, सलमान खान को लगता है की शो में यह विज्ञापन दिखाना सही नहीं है। क्योंकि यह विज्ञापन बेहद हॉट है। जबकि, बिग बॉस एक फॅमिली शो है। जिसे बच्चे और बड़े सब देखते हैं। ऐसे में सलमान को लगता है की घर में इस तरह का विज्ञापन दिखाना सही नहीं है। यही वजह है की सलमान ने ब्रॉडकास्टर्स को कंडोम के इस विज्ञापन को हटाने की सलाह दी। वहीँ, कलर्स ने भी सलमान की बात मान ली है।