बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने CINTAA पर लगाया आरोप, उसपे मिला ये जवाब

मुंबई: बिग बॉस 11 की विनर रही शिल्पा शिंदे ने साल 2001 में टीवी शो ‘कभी आए ना जुदाई’ से टीवी दूनिया में कदम रखा था। इस शो के बाद शिल्पा को एक से बढ़कर एक टीवी शो में काम करने का मौका मिला। शिल्पा को पहचान टीवी की कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से मिला। इस शो में शिल्पा अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं।शिल्पा ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें अच्छे ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं। आपको बता दें की उन्होंने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) पर गंभीर आरोप लगाए हैं|
शिल्पा कहती हैं की, कई सारी लड़ाइयों के बाद चीजें अच्छे के लिए बदल गई हैं, मगर मुझे ऐसा कोई काम नहीं मिल रहा जो मुझे पसंद हो, इसलिए मैं अभी टीवी के बारे में नहीं सोच रही हूं, शिल्पा को टीवी के अलावा कई वेब सीरीज़ के भी ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया था। इसका कारण बताते हुए शिल्पा कहती हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं ऑनस्क्रीन बॉल्ड सीन कर सकती हूं, मैं इसमें बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं हूं, लेकिन मेरी अभी वेब से जुड़े एक काम पर बात चल रही है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम जल्द ही उसकी घोषणा करेंगे।
जब अमित से ये सवाल पूछा गया कि शिल्पा शिंदे को CINTAA से निष्कासित किया गया था तो उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि वो अपने ही एसोसिएशन के लिए भला-बुरा बोलने लगी थीं। उन्होंने मीडिया से जाकर कहा था कि उन्हें CINTAA की कोई परवाह नहीं है। फिर उन्होंने दूसरे प्लेटफॉर्मस पर भी जाकर हमें बदनाम किया। अमित ने आगे कहा, ‘हम एक ऐसा संगठन हैं, जिसमें दुर्गा खोटे से लेकर वर्तमान प्रेसिडेंट विक्रम गोखले तक के सम्मानित लोग हैं।’