‘बिग बॉस 13’ में आसिम सहित इन 12 सितारों ने किया था प्यार का इजहार

वैलेंटाइन वीक सात फरवरी से शुरू हो चुका है। पहले दिन ‘रोज डे’ मनाया गया जबकि दूसरे दिन यानी कि आठ फरवरी को ‘प्रपोज डे’ मनाया जा रहा है। हर त्योहार की तरह इस वीक को भी कई सितारों ने ऐसे मनाया कि वह चर्चा का विषय बन गया।

इन सितारों ने न केवल मोहब्बत का खुल्लम खुल्ला इजहार किया बल्कि कुछ तो सात जन्मों के लिए शादी के बंधन में भी बंध गए। इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना को घरवालों के सामने प्रपोज किया था। हिमांशी शो से बेघर होने के बाद आसिम का कनेक्शन बनकर घर में आई थीं।

जैसे ही हिमांशी घर के अंदर आईं तो आसिम ने उन्हें गले लगाया और घरवालों के सामने उन्हें प्रपोज किया था।


इसी शो के दौरान प्रिंस ने सभी घरवालों और दर्शकों के सामने टीवी पर ही युविका को प्रपोज किया था जिसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे।

‘बिग बॉस 7’ में गौहर और कुशाल पूरे सीजन एक दूसरे के करीब दिखाई दिए।

कुशाल ने शो में ही गौहर को प्रपोज किया जिसे अभिनेत्री ने स्वीकार किया था। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

‘बिग बॉस 12’ की विनर दीपिका कक्कड़ ने 2018 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से मुस्लिम रीति-रिवाज से (22 फरवरी) शादी कर ली थी। शादी से पहले शोएब और दीपिका एक साथ ‘नच बलिए सीजन 9’ में आए थे। इस शो में शोएब ने दीपिका को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज भी किया था। दीपिका और शोएब साथ में ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में नजर आए थे।