Bigg Boss 14: क्या निक्की तम्बोली हो गई घर से बेघर, देखें Promo Video
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले में अब ज्यादा वक्त नहीं रहा। फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा वैसे-वैसे कंटेस्टेंट और दर्शकों के अंदर दशहत और बेचैनी बढ़ रही है।

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले में अब ज्यादा वक्त नहीं रहा। फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा वैसे-वैसे कंटेस्टेंट और दर्शकों के अंदर दशहत और बेचैनी बढ़ रही है। हर किसी के अंदर सवाल है की वीनर की ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा। कौन बनेगा वीनर और कौन बनेगा रनर-अप, यह बहुत बड़ा सवाल है की टॉप 3 में कौन कौन से कंटेस्टेंट रहेगे। रिपोर्ट्स का माने तो इस हफ्ते मिड-वीक एविक्शन होने वाला है।
हालांकि रिपोर्टस के मुताबिक बिग बॉस की सबसे पसंदीदा सदस्यों में से एक निक्की तम्बोली है। जिसके घर से बेघर होने की संभावना है। खबर के मुताबिक निक्की ने मोटे रकम लेकर घर छोड़ेगी। यह शो के प्रोमो में भी दिखाया गया था। निक्की के इस खबर के बाद से ही फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है। शो के मुताबिक इस हफ्ते मिड-वीक एलिमिनेशन में एक सदस्य घर से बाहर हो चुका है। लाइव फीड के दौरान घर में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), राखी सावंत (Rakhi Sawant), अली गोनी (Aly Goni) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: घर से बेघर हुए अभिनव, एविक्ट होने के बाद जारी किया वीडियो
There is no official confirmation from our souce yet on #NikkiTamboli's eviction. Its just guess as per live feed. Will let u know once we receive official confirmation from our source.
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 16, 2021
निक्की तम्बोली स्वीकार किया ऑफर
इस बीच निक्की तम्बोली कहीं नहीं नजर आ रही हैं, ऐसे में अनुमान यही लगाया जा रहा है कि उन्होंने घर छोड़ दिया है। प्रोमो में 6 लाख का ऑफर मिला था और ऐसा लग रहा है कि निक्की तम्बोली ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया है। वहीं ‘द खबरी’ ने अपने ट्वीर पर पोस्ट के जरिए यह भी कहा की वह अभी निक्की को बेघर होने की पुष्टि नहीं करती है। एक बार जब उन्हे अपने स्रोत से आधिकारिक पुष्टि प्राप्त हो जाएगी तो वह बताएंगे। ऐसे में दर्शकों के बीच अभी भी यह बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के विनर का नाम जानने की बेताबी बनी हुई है।
यह भी पढ़े: सलमान खान Bigg Boss के बाद इस फिल्म की करेंगे शूटिंग, लीड रोल में रहेंगे शाहरुख