Bigg Boss 14: राखी और जैस्मीन के बीच फिर हुआ बवाल, कागज की टोपी से लगी चोट
बिग बी के हाउस में राखी और जैस्मीन के बीच बढ़ती जा रही हैं लड़ाईया, राखी ने कहा ‘मैं ये दर्द बर्दाश कर के बैठी हूं’

नई दिल्ली: (Bigg Boss 14) ‘बिग बॉस के हाउस में अक्सर Contestant के बीच लड़ाई अपनी हद पार कर जाती है। जिसकी वजह से शो का हर बीता हुआ ऐपिसोड मजेदार होते जा रहा हा है। लेकिन राखी सावंत और जैस्मीन भसीन के बीच लड़ाईया रूकने का नाम नहीं ले रही है।
राखी का गुस्सा
कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें राखी सावंत और जैस्मीन भसीन के बीच कांटे की टक्कर की लड़ाई होते दिख रही है। जैस्मिन, राखी को बोलती है कि कागज की टोपी से चोट लग गई थी। तब राखी गुस्से में बोलती है कि दर्द बर्दाश करके बैठी हूं।
कुछ दिन पहले ही राखी के परेशान करने पर जैस्मिन गुस्से में बतख का मुंह उठाकर राखी के सिर पर जोर से लगा देती हैं। जैस्मिन की इस हरकत से राखी जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं कि उनकी नाक टूट गई। राखी को रोता देख अली और बाकी के घरवाले उनके पास आ जाते हैं, लेकिन जैस्मिन फिर भी गुस्से में ही नजर आती हैं और इसे भी राखी नौटंकी बताती हैं।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: 2021 के पहले Weekend के वार में Sunny Leone की धमाकेदार एंट्री
यह भी पढ़े: नए साल की शुरुआत में खत्म होगा ‘कोरोना का खेल’, शुरू हो गई ड्राई रन की प्रक्रिया!