Bigg Boss 14: 2021 के पहले Weekend के वार में Sunny Leone की धमाकेदार एंट्री
बिग बॉस के हाउस में नए साल 2021 के पहले धमाकेदार विकेंड (Weekend) के वार में अभिनेत्री सन्नी लियोनी की एंट्री

नई दिल्ली: Bigg Boss 14 में नए साल पर नए कलेवर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी को बिग बॉस ने इनवाइट (Invitation) किया है। इसके साथ ही मोनालिसा एंव नागिन सीरियल के कपल बानी और वीर भी बिग बी के घर पर नजर आने वाले है।

नया (Promo) प्रोमो
कलर्स चैनल ने शो के रिलीज हुए नए प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री अभिनेत्री सनी लियोनी ने खुद इस बात की पुष्टी की है कि उन्हें घर में दाखिल होने के लिए बिग बॉस ने इनवाइट (Invitation) किया है।
. @BeingSalmanKhan ne bheja hai sitaaron ko invitation. 2021 ke pehle #WeekendKaVaar mein shaamil hone aa rahe hain @SunnyLeone #MonaLisa @SurbhiChandna aur #SsharadMalhotra. Toh aap bhi aayiyega aaj aur kal raat 9 baje, sirf Colors par.#VAni pic.twitter.com/lXo0XkY3an
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 2, 2021
बॉलीवुड में सनी की इंट्री
सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा हैं। सनी लियोनी इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री है। सनी लियोनी को हिंदी फिल्मों में आने से पहले कई तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा था। सनी लियोनी को पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दे दिया था। इसके बाद से सनी लियोनी बॉलीवुड में एक सुपरस्टार के रूप में उभ्रकर सामने आई है।
यह भी पढ़े: ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का फर्स्ट Look आउट
यह भी पढ़े: देश में कोरोना (Covid-19) मामलों की रफ़्तार धीमी पड़ी