Bigg Boss 14: गेम से पहले विनर घोषित, गूगल ने बताया नाम
बिग बॉस 14 का फिनाले नजदीक आ रहा है। जैसे जैसे फिनाले आ रहा वैसे वैसे घर में सब अपने तरीके से गेम खेलते नजर आ रहे है।

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 में कुछ न कुछ दिल चस्प बातें होती रहती है। अब बिग बॉस 14 का फिनाले नजदीक आ रहा है। जैसे जैसे फिनाले आ रहा वैसे वैसे घर में सब अपने तरीके से गेम खेलते नजर आ रहे है। इसी बीच वीनर के रेस में रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, और राहुल वैद्ध है। इसी बीच फैंस ने गूगल पर वीनर सर्च किया तो रुबीना दिलैक का नाम दिख रहा है। वहीं साथ में डिटेल में पढ़ने पर लिखा था रुवीना दिलौक पांच महिनों से लगातार गेम खेल रही है।
अगर आप गूगल पर Bigg Boss 14 Winner सर्च करते है तो रुबीना दिलैक का नाम आएगा। अभी तक रनरअप का नाम राहुल वैद्य आ रहा था। रिजल्ट देख कर रिबीना दिलेक के फैंस काफी खुश हैं। वहीं कुछ लोग नाखुश भी हैं क्योंकि वहीं कुछ दर्शक रुबीना को विनर के तौर पर नहीं देखते।
विकास गुप्ता के इविक्शन के बाद शो में रुबीन दिलैक, अभिनव शुक्ला, अली गोनी, राहुल वैद्य, राखी सावंत, अर्शी खान, निकी तंबोली और एजाज खान की प्रॉक्सी देवोलीना भट्टाचार्जी बची हैं। फैन्स अपने-अपने फेवरिट सिलेब को सपोर्ट कर रहे हैं। रुबीना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, जिसको देखकर लोग उनके विनर होने के कयास लगा रहे हैं। वहीं अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य और अली गोनी को भी फैन्स का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: राहुल पर भड़कीं अर्शी, कहा-‘फाड़ कर रख दूंगी’