Bigg Boss 14 Winner: क्या रूबिना दलैक जीतेंगी बिग बॉस 14 की ट्रॉफी? मिलेगा कैश प्राइज!
BIGG BOSS 14 ट्रॉफी के लेकर फैंस का कहना है कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनेंगी। शो की शुरूआत से ही रूबिना दिलैक फैंस की फेवरेट रही थीं

मुंबई: कलर्स चैनल पर आने वाले बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अंतिम पड़ाव पर है। यह शो इन दिनों फैंस के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। क्यों कि बिग बॉस का गैंड फिनाले 21 फरवरी रविवार के दिन रात 9 बजे होने वाला है। इस वक्त घर में पांच कंटेस्टेंट (Contestant) रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत बची हैं। घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट की सांसे अटकी हुई है कि आखिर BIGG BOSS 14 ट्रॉफी किसे मिलेगी। आज रात ग्रैंड फिनाले में BIGG BOSS 14 का विजेता घोषित हो जाएगा।
BIGG BOSS 14 की ट्रॉफी
BIGG BOSS 14 ट्रॉफी के लेकर फैंस का कहना है कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनेंगी। शो की शुरूआत से ही रूबिना दिलैक फैंस की फेवरेट रही थीं। रूबिना बिग बॉस 14 की विनर बनेंगी।
https://twitter.com/BiggBoss/status/1363416923384385539
कलर्स (Colors) के सितारों से आज रात 9 बजे जगमगाएगा बिग बॉस 14 का गैंड फिनाले। जिसमें सभी सितारें अपना-अपना डांस परफॉमेंस देंगे।
यह भी पढ़े: प्यार (LOVE) में नाकाम युवक ने चलती ट्रेन से लड़की को धक्का दिया, Video देख रह जाएंगे दंग
राखी सावंत ने जीता सबका दिल
बिग बॉस के घर में मनोरंजन का तड़का लगाने आई राखी सावंत ने जीता देश और बिग बॉस का दिल। सोशल मीडिया (Social Media) पर कलर्स चैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में बिग बॉस राखी सावंत से कहते हैं कि अक्सर लोग बिग बॉस में अपनी नई और अलग पहचान बनाने आते हैं लेकिन बिग बॉस ये फक्र के साथ कह सकते हैं कि बिग बॉस की पहचान जिसने बनाई है वो शख्स है राखी सावंत।
बिग बॉस कहते हैं कि आपके और बिग बॉस के ऑडियंस के बीच एक अनोखा रिश्ता है राखी के चुटकुलो पर वों हंसते थे। जब आपने अपनी निजी जिंदगी उनके सामने रख दी तो आपके जिंदगी का दर्द उन सब का दर्द बन गया। आपके मन में भी ये शंका थी कि सीजन वन का Entertainment Standart तोड़कर क्या राखी सावंत और ऊंचा कर पाएंगी और बिल्कुल यही हुआ। राखी सावंत ओरिजनल (Original) Entertainment है बाकि सब तो कॉपी करते हैं। यह सब सुनने के बाद राखी सावंत के आंखो में आंसू आ जाता है और वह बिग बॉस को धन्यवाद करती है।
यह भी पढ़े: रितेश पांडे का नया गाना ‘घंटी’ मचा रहा है धूम, जमकर हो रहा है वायरल, देखें वीडियो