बिग बॉस का खाना देखकर मेरी ये हालत हुई है…

मुंबई। बिग बॉस 9 के घर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कवलजीत सिंह एलीमिनेट हो गए हैं। कवलजीत पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने पिछले महीने ही घर में एंट्री की थी।
घर से बाहर आने के बाद कवलजीत ने बताया की खराब तबीयत के कारण वो घर से बाहर आए हैं। उन्होंने बिग बॉस के अंदर मिल रहे खाने को अपने खराब स्वास्थ्य का कारण बताया। वो डायबिटीज़ के मरीज़ हैं। कवलजीत ने कहा कि अगर घर में कोई भी नियमों का पालन नहीं करता है तो पूरे घरवालों को उसकी सजा मिलती है। सजा के तौर पर हमें आलू और चावल खाने को दिए जाते हैं, जो डायबिटीज़ रोगी के लिए जहर के समान हैं।
कवलजीत करते हैं कि मैंने घर के अंदर अपनी तरह से खेल खेला। मैंने अपने सभी काम अच्छे से किए। कवलजीत के खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखाया गया है।