बिहार विधानसभा चुनाव: लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं: पीएम
पीएम ने की बिहार के मतदाताओं से अपील, वोटिंग कर नया रिकॉर्ड बनाएं

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं से कहा ‘राज्य विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है और सभी से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं’। बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 15 जिलों की 78 पर आज तीसरे और अंतिम चरण के लिये वोट डाले जा रहे हैं।
वोटिंग का नया रिकॉर्ड
मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील में कहा,” बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
गृहमंत्री ‘अमितशाह’ का ट्वीट
गृहमंत्री ‘अमितशाह’ ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर ‘युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें’।
बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2020
यह भी पढ़े:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
यह भी पढ़े:बिहार में अंतिम चरण के 78 विधानसभा सीटों के लिए आज होगा मतदान