Bihar Election: बीजेपी ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 46 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। ये दूसरे चरण की वोटिंग वाली विधान सभाओं के कैंडिडेट हैं।
जेपी नड्डा की अध्यता में हुई बैठक, पीएम मोदी हुए शामिल
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। शुक्रवार से ही इन सीटों के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है। जबकि भाजपा ने अभी 46 उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं।