बिहपुर कांड: चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश, पुलिस की पिटाई से हुई थी इंजीनियर की मौत
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को यहां बताया कि चुनाव आयोग ने भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी को जांच का आदेश दिया है।

पटना: चुनाव आयोग ने भागलपुर जिले के बिहपुर में पुलिस की पिटाई से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले की जांच का निर्देश दिया है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को यहां बताया कि चुनाव आयोग ने भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी को जांच का आदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि आयोग ने प्रमंडलीय आयुक्त को एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को वाहन जांच के दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक और बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के बीच बहस हुई थी। इसके बाद पुलिस जीप में बैठाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को थाने ले आयी और थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसवालों ने जेल में बंदकर उनकी जमकर पिटाई की।
अधमरा होने पर पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को छोड़ा और उसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां दूसरे दिन सुबह इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- जालौन: दो युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष की बीच सड़क पर चप्पलों से की पिटाई