इस सरकारी विभाग में निकली इतने पदों पर वेकेंसियां, 25 अप्रैल तक करें आवेदन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले प्रकाशन विभाग निदेशालय (डीपीडी) ने विभिन्न श्रेणी में नौ पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन डाक के जरिये करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।
असिस्टेंट बिजनेस मैनेजर, पदः 01
योग्यताः पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ सेल्स एंड मार्केटिंग में चार साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 30,000 रुपये।
बिजनेस एक्जिक्यूटिव, पदः 03
योग्यताः किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ एवर्टाइजमेंट में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। साथ में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 25,000 रुपये।
अकाउंट्स ऑफिसर, पदः 01
योग्यताः एमकॉम के साथ अकाउंटिंग में चार साल का अनुभव होना चाहिए।
गवर्मेंट अकाउंटिंग का अनुभव रखने वालों को वरीयता मिलेगी।
वेतनमानः 20,000 रुपये।
सेल्स असिस्टेंट, पदः 02
योग्यताः ग्रेजुएट होने के साथ सेल्स एंड मार्केटिंग में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंटिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमानः 20,000 रुपये।
स्टोर कीपर, पदः 01
योग्यताः बी.लिब की डिग्री के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए।
स्टोर एंड इनवेंटरी में डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमानः 20,000 रुपये।
मार्केटिंग सुपरवाइजर, पदः 01
योग्यताः एमकॉम के साथ चार साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 25,000 रुपये।
चयन प्रक्रियाः
सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी।
इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
उम्र सीमाः सभी पदों के लिए अधिकतम 40 वर्ष।
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट http://publicationsdivision.nic.in/ पर दिए गए फॉर्मेट के आधार पर करना है।
विज्ञापन के अऩुसार योग्यता जांचने के बाद आवेदन पत्र दिए गए निर्देश के अनुसार भरें।
आवेदन पत्र के साथ संबंधित प्रमाणपत्रों की स्वहस्ताक्षरित कॉपी भी भेजनी है।
आवेदन पत्र के एक कॉलम में राजपत्रित अधिकारी या नामचीन व्यक्ति का रिफरेंश देना है। इसके संबंध में विज्ञापन में जानकारी दी गई है।
आवेदन भेजने का पता
सेक्शन ऑफिसर, (बिजनेस विंग)
कमरा नंबर, 60, ग्राउंड फ्लोर, सूचना भवन
लोधी रोड, नई दिल्ली 110003
कंपनी का नामः डीपीडी
पदः 09
अंतिम तिथिः 25 अप्रैल
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइटः http://publicationsdivision.nic.in/