बीजेपी से निकाले जाएंगे पार्टी के ‘शत्रु’ !

नई दिल्ली। डीडीसीए मामले में अरुण जेटली के खिलाफ खुला मोर्चा खोलने वाले सांसद कीर्ति आजाद को अब बीजपी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। कीर्ति को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित किया जा सकता है। कीर्ति के भविष्य का यह फैसला 10 जनवरी को हो सकता है। इसको लेकर पार्टी में पहले से ही गुटबाजी देखी जा रही है।
जेटली पर साधा निशाना
कीर्ति ने दिल्ली के कोटला स्टेडियम के निर्माण में हुए घोटाले में जेटली पर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि ये भी कहा कि उन्होंने खुलकर कभी जेटली का नाम नहीं लिया। इस बीच इस मामले में आप की ओर से की गई बयानबाजी को लेकर जेटली ने मानहानि का दावा किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित इसमें कई नाम हैं। लेकिन, कीर्ति आजाद का नाम नहीं दिया गया है।
कीर्ति ने कहा पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं बोला
इससे पहले कीर्ति आजाद ने पार्टी की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब भी दिया था। पहली जनवरी को दिए गए इस जवाब में आजाद ने कहा था कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं की है। इसके साथ ही उन्होंने डीडीसीए के कथित गड़बड़ी के दस्तावेज भी अपने जवाबी पत्र के साथ संलग्न किए थे।