शैतान सुधर सकता है लेकिन पाकिस्तान नहीं

नई दिल्ली। पठानकोट में हुए आतंकवादियों के हमले पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आदित्यनाथ ने कहा है कि शैतान सुधर सकता है, लेकिन पाकिस्तान नहीं।
एक चैनल से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अघोषित युद्ध की नीति में कभी बदलाव नहीं करेगा। योगी ने कहा कि पाकिस्तान में सरकार सेना और आईएसआई की है। वो वहां की जनता के प्रतिनिधि नहीं हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा कि भारत हमेशा से ही अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा इसका सबसे बड़ा गवाह है। भारत पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य करने की कोशिश करता है, लेकिन पाकिस्तान कभी नहीं बदलेगा इसलिए दुनिया भर में उसे नफरत की निगाह से देखा जाता है।