एनआईए अदालत में हाजिर हुई भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा (Pragya Singh)

मुंबई: महाराष्ट्र के मालेगांव में वर्ष 2008 में हुए बम विस्फोट मामले की आरोपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह (Pragya Singh) सोमवार को विशेष एनआईए अदालत में पेश हुईं और दैनिक पेशी से छूट मांगी।
मंगलवार तक के लिए सुनवाई टली
अदालत में सोमवार को कुछ गवाहों की गैरहाजिरी की वजह से यह सुनवाई मंगलवार तक टल गई है। बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अदालत में कहा कि वह कोर्ट का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए दर्द से अभी उभर रही हूं। वे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं। इस वजह से पिछली तारीखों पर नहीं आ पाई।
साध्वी और अन्य आरोपी अदालत में उपस्थित थे। पिछली सुनवाई के दौरान आरोपियों के हाजिर नहीं रहने से नाराज अदालत ने चार जनवरी को सभी सात आरोपियों को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें: अंतराज्यीय ऑटो फ्राड गैंग का भंडाफोड़, पुलिस की गिरफ्त में तीन अपराधी
यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने विद्यार्थियों (Students) को दिया बड़ा तोहफा, 325 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की