सपा के समय जेनरेशन, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में किए गए सुधारों को भाजपा ने किया बर्बाद: अखिलेश


लखनऊ: उत्तरप्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में बीते दिनों विधुत विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर थे. कर्मचारियों ने विभाग के निजीकरण का जबरदस्त विरोध किया, जिसके बाद 15 जनवरी तक सरकार ने निजीकरण वाले प्रक्रिया को ताल दिया है. कर्मचारी वापस काम पर लौट गए है. लेव्किन इस पर सरकार के खिलाफ विरोध की लहर अभी रुकी नहीं है.
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को बेचने के विरोध में कर्मचारियों की हड़ताल से वाराणसी व प्रयागराज समेत कई जिलों में बिजली जाने से जनता व कोविड-पीड़ित लोग त्रस्त हैं. सपा के समय जेनरेशन, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में किए गए सुधारों को भाजपा सरकार ने बरबाद कर दिया है’.
उन्होंने इस ट्वीट के माध्यम से सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यों का बढ़-चढ़कर उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सपा के समय जेनरेशन, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में किए गए सुधारों को भाजपा सरकार ने बरबाद कर दिया है’.