भाजपा के मार्गदर्शक दिशा नहीं दिखाएंगे, अब सवाल उठाएंगे

कानपुर। इस्टीमेट कमेटी के चेयरमैन कानपुर सांसद मुरली मनोहर जोशी का कहना है कि कमेटी हवा हवाई योजनाओं पर जवाब मागेंगी। अभी जल संसाधन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी गई है कि गंगा को तल से कैसे साफ़ करेंगे। गंगा सफाई की योजना कितनी कारगर है और कैसे सफल होगी। इस सम्बन्ध में विभागीय मंत्री उमा भारती से भी सवाल किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : जोशी से मिले जेटली, 20 मिनट में ही निकले
डा. जोशी ने बताया कि पिछले दिनों नितिन गडकरी की बनारस से गंगा में जहाज चलाने की भी योजना पर कमेटी ने सवाल खड़े किये हैं। कमेटी ने रिपोर्ट मांगी है कि जल स्तर कम होने से जहाज चलना कैसे सम्भव होगा। यदि नहीं तो ऐसी हवा हवाई योजना बनाना कहाँ तक उचित है। उन्होंने बताया कि इस्टीमेट कमेटी का फैसला मानने के लिए केंद्र सरकार बाध्य तो नहीं है, लेकिन जब तक जवाब नही मिलता तब तक कमेटी जवाब मांगती रहेगी।
इस्टीमेट कमेटी क्या है
इस्टीमेट कमेटी केंद्र सरकार की विभन्न विकास योजनाओं को पूरा करने में होने वाले खर्च का विवरण बनाती है। इसके बाद इसे सम्बंधित विभाग को सौंपा जाता है। इसमें विशेषज्ञ होते हैं। जो एक विभाग की तरह काम करते हैं। बाद में कमेटी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करती है।