भाकियू 14 को कृषि बिल के विरोध में कलेक्ट्रेट पर करेगी धरना प्रदर्शन
किसानों को भाकियू सहित अन्य किसान संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है वहीं आम लोग भी अब किसानों के साथ खडे दिखाई दे रहे हैं।

शामली: केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) 14 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेगी।
भाकियू की एक बैठक शनिवार को नगर अध्यक्ष योगेन्द्र पंवार के कार्यालय पर आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों के विरोध में 14 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बिल वापस न लेने पर किसान करेंगे आंदोलन
उन्हाेने कहा कि इन बिलों के विरोध में पिछले कई दिनों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। यह बिल किसी भी सूरत में किसानों के हित में नहीं है।
उन्होने कहा कि पूरे देश का किसान इन बिलों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहा है, किसानों को भाकियू सहित अन्य किसान संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है वहीं आम लोग भी अब किसानों के साथ खडे दिखाई दे रहे हैं। यदि सरकार ने किसान विरोधी इन बिलों को वापस नहीं लिया तो किसान भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
14 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पर होगा विशाल धरना प्रदर्शन
14 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जाएगा।
खटियान ने अधिक से अधिक किसानों को धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।
यह भी पढ़ें- क्षेत्रीय विषमता खत्म करने के लिये पूर्वाचंल और बुंदेलखंड बोर्ड का गठन: योगी
यह भी पढ़ें- जम्मू और कश्मीर में आज डीडीसी के छठे चरण का होगा चुनाव