टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी का बोल्ड लुक हो रहा है वायरल, देखें तस्वीरें

टीवी की कई मशहूर एक्ट्रेस इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चे में चल रही हैं। एक के बाद एक कई सुपरस्टार सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक के कारण खबरों का हिस्सा बन रही हैं। इस फेहरिस्त में नया नाम जमाई राजा फेम शाइनी दोशी का जुड़ गया है। जी हां, शाइनी इन दिनों एक अच्छे कमबैक की तैयारी कर रही हैं। आखिरी बार वह खतरों के खिलाड़ी 8 में दिखाई दी थी।
वैसे टीवी की संस्कारी बहू को इस तरह देखना आपको चौंका सकता है।टीवी में रातों रात अपनी इमजे सुपरस्टार बहू के तौर पर बनाने के बाद कई एक्ट्रेस के लिए इमेज से बाहर आना मुश्किल हो जाता है।
खबर है कि टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ की कंटेस्टेंट शाइनी दोशी पहले ही एलिमिनेटर राउंड में बाहर हो गई हैं। हालांकि, अभी तक कलर्स या ‘खतरों के खिलाड़ी’ के प्रोडक्शन हाउस की ओर से किसी भी कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने की आधिकारिक खबर नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई इस तरह की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं जिनमें शो से शाइनी के बाहर होने की बातें कही जा रही हैं।
खबरों के मुताबिक शाइनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर कर अपने शो से बाहर होने की बात की ओर इशारा किया है। मालूम हो कि शाइनी ने टीवी के लोकप्रिय शो ‘जमाई राजा’ में दिवा की भूमिका निभाई है।