न्यूयॉर्क में जूते की कीमत जानकार हैरान हुए बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर

ई दिल्ली: महंगे जुटे पहनने का शौक हर किसी को होता है. लेकिन क्या आप जानते है,कि जूते कितने महंगे तक हो सकते है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है. न्यूयॉर्क के एक स्टोर में जूतों की कीमत जानकर आप हैरान रह गए अभिनेता ऋषि कपूर. जिन्होंने न्यूयार्क के एक स्टोर में रखे जूतों की कीमत जानकर दंग रह गए.
स्टोर में जूतों की कीमत 27 लाख रुपए थी. स्टोर में जूतों की शुरुआत 5000 डॉलर( 3.4 लाख रुपए ) से है और कुछ जूतों की कीमत 40 हजार डॉलर (27 लाख रुपए) है.ऋषि कपूर ने बताया कि यह न्यूयॉर्क के सबसे बड़े जूतों के स्टोर में से एक है. इस प्रसिद्ध अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन जूतों की तस्वीर भी शेयर की है.
Biggest sneaker store I have seen with more than 12,000 styles and models in NY. Shocked to see sneakers sell for $40,000/$27,000/$25,000/$20,000 etc…Most sell for$5,000 and above. pic.twitter.com/a3nY8SLvbB
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 27, 2019
ऋषि ने कहा, ‘न्यूयॉर्क में मैंने एक बड़ा स्नीकर स्टोर देखा जहां 12 हजार से ज्यादा स्टाइल के जूते हैं. बता दें कि स्नीकर मिलियन्स डॉलर की ग्लोबल इंडस्ट्री है और इसमें कई तरह के स्नीकर की कीमत हैरान कर देने वाली है.’
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, ‘इन जूतों को जूम करके इनकी कीमत देखें. इन्हें देखकर याद आ रहा है..जूता सोने का हो या चांदी का, पहना जाता है पांव में.’ पागलपन है ये.