बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख और सलमान को ‘ईद मुबारक’ कहने के लिए टूट पड़ी फैन्स की भीड़ और फिर…

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान को ईद की मुबारक बाद देने के लिए घर के बाहर लोग पलकें बिछाए दोनों दिग्गज कलाकारों को ईद की बधाई देने का इंतजार कर रहे थे. इन दोनों के लिए फैन्स में क्रेज देखते ही बन रहा था है.सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले सलमान खान और शाहरुख खान ने ईद के मौके पर अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया. वीडियों में शाहरुख और सलमान दोनों ही अपने-अपने फैन्स को ईद की बधाई देते दिख रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
#EidMubarak pic.twitter.com/nJSVP4Gzqa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 5, 2019
दरअसल, ईद के मौके पर हजारों फैन्स शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर भीड़ लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे शाहरुख फैन्स से मिलने और उनको बधाई देने अपने घर की छत पर पहुंचे तो फैन्स जमकर शोर मचाने लगे. शाहरुख खान ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स को ईद की बधाई दी और फैन्स को उनके साथ ईद मनाने के लिए शुक्रिया कहा.सलमान खान के फैन्स भी उनको ईद की बधाई देने उनके घर के बाहर भीड़ लगाए खड़े थे. सलमान कभी अपने फैन्स को निराश नहीं करते और वो अपने फैन्स से मिलने पहुंच गए. फैन्स ने उनको अलग अंदाज में ईद की बधाई दी. सलमान खान ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी.बता दें कि ईद के दिन यानी 5 जून को सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आई. सलमान खान की फिल्म भी फैन्स को खूब पसंद आई. ऐसे में सलमान खान के लिए ये दोगुनी खुशी का मौका था.